ADVERTISEMENTS:

Read this article in Hindi to learn about:- 1. Chief Characteristics of Informal Organisation 2. Merits of Informal Organisation 3. Demerits.

अनौपचारिक संगठन की प्रमुख विशेषताएँ (Chief Characteristics of Informal Organisation):

अनौपचारिक संगठन की प्रमुख विशेषताएँ निम्नलिखित हैं:

1. यह व्यक्तिगत आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु स्वत: अस्तित्व में आया सामाजिक ढाँचा है ।

2. यह रीति-रिवाजों, पारस्परिक सम्बन्धों एवं सामाजिक समूह की आदतों के परिणामस्वरूप अस्तित्व में आता है ।

3. इस प्रकार के संगठन में मनुष्य को एवं उसकी भावनाओं को विशेष महत्व दिया जाता है ।

4. अनौपचारिक संगठन की मान्यतानुसार संगठन की समस्याओं को समझने एवं उनके विश्लेषण हेतु मनुष्य की बहुमुखी प्रकृति को समझना परमावश्यक है ।

5. प्रबन्धकीय पदानुक्रम (Managerial Hierarchy) के सभी स्तरों पर यह संगठन विद्यमान होता है ।

एल. डी. ह्वाइट के शब्दों में अनौपचारिक संगठन से तात्पर्य है- ”ऐसे कार्यात्मक सम्बन्ध जो कि लम्बे अरसे पक एक साथ कार्य करने वाले लोगों की पारस्परिक अन्त-क्रियाओं के फलस्वरूप उत्पन्न होते हैं ।”

अनौपचारिक संगठन के लाभ (Merits of Informal Organisation):

ADVERTISEMENTS:

अनौपचारिक संगठन के प्रमुख लाभ निम्नलिखित हैं:

1. यह संगठन औपचारिक संगठन में पाये जाने वाले अभावों की पूर्ति करता है ।

2. यह संगठन प्रबन्धकों की योग्यताओ में कमियों को दूर करता है ।

3. अनौपचारिक संगठन मानवीय तत्व की उपेक्षा नहीं करता है ।

ADVERTISEMENTS:

4. यह कार्य-समूह को सन्तोष व स्थायित्व प्रदान करता है ।

5. अनौपचारिक संगठन अधिशासियों को योजनाएँ बनाने एवं सतर्कतापूर्ण कार्य करने के लिये प्रोत्साहित करता है ।

6. यह सम्प्रेषण प्रक्रिया का उपयोगी मार्ग है ।

चेस्टर बर्नार्ड के अनुसार- ”अनौपचारिक संगठन कोई बुराई नहीं है वरन् एक आवश्यकता है ।”

अनौपचारिक संगठन की हानियाँ (Demerits of Informal Organisation):

अनौपचारिक संगठन में भी कुछ कमियाँ पायी जाती हैं जिनका संक्षिप्त विवरण अग्रलिखित है:

1. अनौपचारिक संगठन के खुले वातावरण में अफवाहों अथवा असत्य समाचारो के फैत्नने की गुंजाइश बनी रहती है ।

ADVERTISEMENTS:

2. यह संगठन प्रकृति से ही विद्रोही होता है ।

3. यह समूह की मनोवैज्ञानिक भावना के अनुसार कार्य करता है ।

4. उत्पादकता में वृद्धि हेतु प्रबन्ध द्वारा किये गये प्रयासों को विफल बनाता है ।  

अनौपचारिक संगठन के दोषयुक्त होने के बावजूद यह स्वीकार किया जाता है कि इस संगठन के दोषों का निराकरण किया जाना अपेक्षाकृत सरल होता है ।

अनौपचारिक संगठन के प्रमुख समर्थक हैं- एल्टन मेयो, चेस्टर बर्नार्ड, हरबर्ट साइमन, मेरी पार्कर फॉलेट ।